By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
ऑफिस में हर बार की तरह बोरिंग हेयर स्टाइल की जगह आप कुछ यूनिक ट्राई कर सकती हैं।
All Source: Pinterest
फॉर्मल आउटफिट के साथ आप लो बन हेयर स्टाइल कर सकती हैं जो काफी प्रोफेशनल लगता है।
ऑफिस में स्मार्ट लुक के लिए आउटफिट के साथ लो पोनीटेल हेयर स्टाइल करें।
बालों को हाफ बन बनाकर किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल किया जा सकता है।
बालों को हल्का कर्ल करके हेयरपिन से स्टाइल किया जा सकता है।
पोनीटेल हर आउटफिट के साथ काफी स्टाइलिश लुक देती है। जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप इंडियन वेयर कैरी कर रही हैं तो इस तरह की ब्रेड को स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपके बाल ज्यादा छोटे हैं तो इस तरह के हाफ बालों को पीछे सिक्योर कर सकती हैं।