By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

रास्ते में नेवला दिखने पर मिलते हैं ये संकेत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पशु-पक्षी कोई न कोई शुभ या अशुभ संकेत देते हैं।

ज्योतिष शास्त्र

अक्सर आपने देखा होगा कि रास्ते में नेवला दिखाई देता है। जो कई तरह के संकेत देता है।

नेवले का दिखना

मान्यताओं के अनुसार रास्ते में नेवले का दिखना शुभ माना जाता है।

होता है शुभ

रास्ते में नेवले का दिखना धन लाभ होता है और दिन भी शुभ होता है।

धन लाभ

नेवले को धन के देवता कुबेर का वाहन और सूर्य का प्रतीक माना जाता है। जिसकी वजह से इसे शुभ माना जाता है।

कुबैर का वाहन

अगर आप सुबह के समय नेवला देखते हैं तो जल्द ही मालामाल हो सकते हैं।

मालामाल

कहा जाता है कि अगर कोर्ट जाने के रास्ते में नेवला दिख जाए तो सफलता मिल सकती है।

सफलता

सड़क पर नेवले का दिखना अचानक धन लाभ का संकेत हो सकता है।

अचानक धन लाभ

गोवा के पास इन खूबसूरत हिल स्टेशन के करें दीदार