By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

इंदौर की इन जगहों पर बनाए छुट्टियां बिताने का प्लान

इंदौर मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है। यहां पर आपको कई शानदार जगह मिल जाएंगी।

इंदौर

इंदौर के आसपास की खूबसूरत शांति और ताजगी का अहसास करवाएगी।

घूमने लायक जगह

यहां पर पानी से लेकर झरने और पेड़ों की हरियाली बहुत ही खूबसूरत नजारा पेश करती है।

प्राकृतिक खूबसूरती

अगर आप पिकनिक मनाने का प्लान कर रहे हैं तो इंदौर की इन प्राकृतिक जगहों को चुन सकते हैं।

पिकननिक प्लान

इंदौर जिले के महू तहसील में स्थित पातालपानी झरना लगभग 300 फीट ऊंचाई पर स्थित है।

पातालपानी

कालाकुंड घूमने के लिए बहुत ही शानदार जगह है। इस जगह की नींव अंग्रेजों द्वारा रखी गई थी।

कालाकुंड

इंदौर से करीब 50 किमी दूर स्थित जाम गेट एक ऐतिहासिक जगह है। इसे मालवा-निमाड़ का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है।

प्रवेश द्वार

बिलावली तालाब इंदौर के पसंदीदा स्थानों में से एक है। यह खंडवा रोड पर स्थित है।

बिलावली तालाब

भारत का सबसे लंबा पुल, ये चीजें बनाती हैं इसे खास