By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
मदर्स डे मां के समर्पण, सम्मान, प्रेम और मातृत्व को सम्मान देने का एक सनुहरा मौका है जिसे हर साल मनाया जाता है।
Image Source:Freepik
इस साल मदर्स डे 11 मई 2025 को मनाया जा रहा है। इस दिन मां को भारत की खूबसूरत जगहों पर सैर कर सकते हैं।
Image Source:Freepik
इसके लिए पहले से ही कुछ जगहों की बुकिंग करा सकते हैं। इन सुंदर और सुकून भरी जगह पर समय बिताना यादगार रहेगा।
Image Source:Freepik
उत्तराखंड का ऋषिकेश गंगा किनारे स्थित है जहां पर बैठकर मां के साथ यादगार पल बिताए जा सकते हैं।
Image Source:Freepik
अगर मां को हरियाली और पहाड़ काफी पसंद हैं तो उन्हें शिलांग ट्रिप पर ले जा सकते हैं। वहां की खूबसूरती दिल छू लेगी।
Image Source:Freepik
राजस्थान का उदयपुर झीलों की नगरी कहा जाता है वहां की शाही विरासत और शांत झील को देखना अलग अनुभव होगा।
Image Source:Freepik
कर्नाटक का कूर्ग मां के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं। यहां पर कॉफी स्टेटस, झरने और घने जंगल खूबसूरत लगते हैं।
Image Source:Freepik
हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन धर्मशाला में मदर्स डे पर घूमने का प्लान किया जा सकता है। यह जगह परफेक्ट है।
Image Source:Freepik