मदर्स डे पर मां के साथ इन जगहों पर बिता सकते हैं यादगार पल

4th May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

मदर्स डे मां के समर्पण, सम्मान, प्रेम और मातृत्व को सम्मान देने का एक सनुहरा मौका है जिसे हर साल मनाया जाता है।

मां के लिए करें कुछ खास

Image Source:Freepik

इस साल मदर्स डे 11 मई 2025 को मनाया जा रहा है। इस दिन मां को भारत की खूबसूरत जगहों पर सैर कर  सकते हैं।

कब है मदर्स डे

Image Source:Freepik

इसके लिए पहले से ही कुछ जगहों की बुकिंग करा सकते हैं। इन सुंदर और सुकून भरी जगह पर समय बिताना यादगार रहेगा।

यादगार पल

Image Source:Freepik

उत्तराखंड का ऋषिकेश गंगा किनारे स्थित है जहां पर बैठकर मां के साथ यादगार पल बिताए जा सकते हैं।

ऋषिकेश

Image Source:Freepik

अगर मां को हरियाली और पहाड़ काफी पसंद हैं तो उन्हें शिलांग ट्रिप पर ले जा सकते हैं। वहां की खूबसूरती दिल छू लेगी।

शिलांग

Image Source:Freepik

राजस्थान का उदयपुर झीलों की नगरी कहा जाता है वहां की शाही विरासत और शांत झील को देखना अलग अनुभव होगा।

उदयपुर

Image Source:Freepik

कर्नाटक का कूर्ग मां के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं। यहां पर कॉफी स्टेटस, झरने और घने जंगल खूबसूरत लगते हैं।

कूर्ग

Image Source:Freepik

हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन धर्मशाला में मदर्स डे पर घूमने का प्लान किया जा सकता है। यह जगह परफेक्ट है।

धर्मशाला

Image Source:Freepik