By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
साउथ एक्ट्रेस मीना का जन्म 16 सितंबर, 1976 को चेन्नई में हुआ था।
साउथ एक्ट्रेस मीना आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं।
मीना ने पहली शादी विद्यासागर के साथ की थी। शादी के 13 साल बाद उनके पति का निधन हो गया था।
मीना ने अकेले ही बेटी नैनिका की परवरिश कर रही हैं।
मीना फिल्मों में बतौर चाइल्स आर्टिस्ट काम कर चुकी है।
मीना को बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन पर क्रश था।
ऋतिक के शादी के बारे में जब बता चला था, तो एक्ट्रेस का दिल टूट गया था।
मीना से एक्टर धनुष शादी रचना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
मीना अपनी लाइफ अपनी बेटी के साथ ख़ुशी से जी रही हैं।