सूर्यवंशम फिल्म आए 25 साल हो गए हैं। सोनू का किरदार निभाने वाले छोटे भानु प्रताप बड़े हो गए हैं।

ठाकुर भानु प्रताप को खीर खिलाने वाला बच्चा याद है, जिसकी क्यूटनेस ने अमिताभ का भी दिल जीत लिया था।

33 साल के आनंद वर्धन को अब देख आप पहचान नहीं पाएंगे। आनंद ने बचपन में 25 फिल्मों में काम किया। 

आनंद वर्धन अब फिल्मों से दूर हैं, आनंद ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। 

पढ़ाई के लिए ही आनंद वर्धन ने फिल्मों से दूरी बनाई थी। 

आनंद वर्धन के दादा जाने माने सिंगर पीबी श्रीनिवास थे, इस वजह से उन्हें फिल्म में एंट्री मिली।

3 साल की उम्र से ही आनंद वर्धन ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।

आनंद वर्धन बहुत जल्द तेलुगू मूवी में बतौर लीड एक्टर भी नजर आएंगे।