सोनम बाजवा का हॉट अवतार हुआ वायरल

16 Dec 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

फेमस एक्ट्रेस सोनम बाजवा अपने स्टाइल, ग्रेस और एलिगेंस के लिए जानी जाती हैं।

सोनम बाजवा

All Source: Instagram

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना कातिलाना लुक शेयर किया है।

कातिलाना लुक

एक्ट्रेस ने व्हाइट साटिन हॉल्टर नेक गाउन पहना है। जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है।

व्हाइट गाउन

सैटिन फैब्रिक का स्मूथ और शाइनी टेक्सचर गाउन को ज्यादा सिजलिंग बना रहा है।

सिजलिंग अवतार

इस आउटफिट के साथ सोनम ने सिल्वर क्लच बैग कैरी किया है जो ग्लैम ऐड कर रहा है।

क्लच

व्हाइट गाउन और सिल्वर क्लच का कॉम्बो उनके लुक को रिफाइन बना रहा है।

परफेक्ट कॉम्बो

मिनिमम ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने हल्का सा आईशैडो इस्तेमाल किया है।

मेकअप

सोनम का यह लुक क्लासिक फैशन और मॉर्डन एलिगेंस का परफेक्ट मिक्स हैं।

एलिगेंस

अलिया भट्ट ने शेयर की नए घर की खूबसूरत तस्वीरें