बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी की खबर को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों 23 जून को शादी करने वाले हैं।

सोनाक्षी सिन्हा ने शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी और बोली कि इससे किसी का कोई लेना-देना नहीं है।  

सोनाक्षी ने आगे कहा कि लोग मेरे पेरेंट्स से ज्यादा मुझसे मेरी शादी को लेकर सवाल करते हैं, तो मुझे फनी लगता है।

सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या वो अपने पेरेंट्स के साथ नहीं रहती, इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि आप बिना सोचे सामने वाले के लिए अपनी राय बनाते हैं।

सोनाक्षी ने कहा कि मैं अब भी अपने पेरेंट्स के घर में रहती हूं। मेरे पास खुद का घर भी है। जहां मैं मीटिंग के लिए जाती हूं। 

सोनाक्षी की उम्र 37 साल है, जबकि जहीर 35 साल का है। दोनों में दो साल का फासला है।

जहीर, बिल्डर इकबाल रत्नासी के बेटे हैं और वो सलमान खान के बचपन के दोस्त भी हैं। 

शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी के बारे में बताया था कि आजकल बच्चे शादी करने के लिए परमिशन नहीं मांगते हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी बताया कि जब भी मेरी बेटी की शादी होगी, मैं बारात के सामने नाचूंगा। 

सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थीं।