सोनाक्षी सिन्हा के फैशन सेंस पर उठे सवाल, एक्ट्रेस ने पहने ऐसे आउटफिट्स

 Sonakshi Sinha Birthday Special

ब्लैक ट्राउजर और लेदर जैकेट में सोनाक्षी काफी फैशनेबल दिखी। उनका ये लुक उनके फैशन सेंस पर सवाल उठाने वालों को तगड़ा जवाब है।

Caption: aslisona/Insta

हेलीकॉप्टर के आगे लेडी बॉस लुक में खड़ी सोनाक्षी का ये स्वैग देखने लायक है।

Caption: aslisona/Insta

सेमी फॉर्मल स्ट्रिप आउटफिट में सोनाक्षी सिन्हा किसी हुश्न की मल्लिका से कम नजर नहीं आती।

Caption: aslisona/Insta

हमेशा कम्फर्टेबल फैशन में नजर आने वाली सोनाक्षी स्टाइलिश पेंट शूट में भी उतनी ही सहज लगती है।

Caption: aslisona/Insta

चेक्स पैंट और सफेद शर्ट में सोनाक्षी का ये स्टाइल उनके कॉन्फिडेंस को ही दर्शाता है।

Caption: aslisona/Insta

फेडेड डेनिम और जैकेट में सोनाक्षी की ये अदा बड़ी कातिलाना है।

Caption: aslisona/Insta

दहाड़ वेब सीरीज के प्रीमियर पर सोनाक्षी के इस ड्रेस ने सबके होश ही उड़ा दिए थे।

Caption: aslisona/Insta

सोनाक्षी अक्सर साड़ी में ही पब्लिक अपीयरेंस देना पसंद करती है, लेकिन स्टाइलिश साड़ी में एक्ट्रेस का हुश्न खूब खिलता है।

Caption: aslisona/Insta

इस तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा सिंपल ड्रेस में भी कयामत लग रही हैं।

Caption: aslisona/Insta

इस थाई-हाई येल्लो ड्रेस में सोनाक्षी बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं।

Caption: aslisona/Insta

इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा अपनी वेब सीरीज 'दहाड़' के लिए काफी सुर्खियां बटोर रही है। 

Caption: aslisona/Insta