बॉलीवुड सेलिब्रिटी शादी के वो पल, जो बन गए यादगार!
Photo: Social Media
कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग का सबसे खास मूमेंट था कियारा आडवाणी की वेडिंग एंट्री।
Photo: Social Media
डांस करते हुए कियारा की शादी का वीडियो इतना वायरल हुआ कि उसके रीक्रिएट करने वाले इंफ्लूएंसर की भीड़ लग गई।
Photo: Social Media
एक्ट्रेस मौनी रॉय की डेस्टिनेशन वेडिंग तो बेहद खास थी ही, लेकिन उससे भी खास थी उनकी ड्रीमी वेडिंग एंट्री, जो कई दिनों तक सोशल मीडिया पर वायरल रही थी।
Photo: Social Media
साल 2022 में फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर की शादी में सेनोरिटा गाने पर ऋतिक रोशन और फरहान का डांस लोगों को इतना पसंद आया कि वायरल वीडियो के साथ-साथ इन दोनों का मीम भी वायरल हो गया।
Photo: Social Media
प्रियंका चोपड़ा की शादी में दूल्हे निक जोनास का इप्रियंका चोपड़ा की शादी में दूल्हे निक जोनस का इमोशनल होना यादगार पल बन गया। इससे निक और प्रियंका के रिश्ते की सच्चाई नजर आ रही है।
Photo: Social Media
प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग लुक के साथ-साथ उनकी शादी के ये मजेदार पल भी खूब वायरल हुए।मोशनल होना एक यादगार मोमेंट बन गया।
Photo: Social Media
अपनी शादी में राजकुमार राव ने पहले दुल्हन पत्रलेखा की मांग भरी और फिर दुल्हन से अपनी मांग भरवाई। ये एक ऐसी घटना थी जो लंबे समय तक याद रखी गई।
Photo: Social Media
अपनी प्रोग्रेसिव सोच के कारण चर्चा में रहने वाली दीया मिर्जा की शादी साल 2021 में तब सुर्खियों में आई, जब एक महिला पंडित शादी में विवाह मंत्र पढ़ते हुए नजर आईं।
Photo: Social Media
दीया और वैभव रेखी की शादी की पहली तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैन्स का रिएक्शन काफी सुखद था।