By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
सर्दियों के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि एड़ियों के फटने की समस्या बढ़ जाती है।
All Source: Freepik
फटी एड़ियों से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू तरीके अपनाए जा सकते हैं।
मधुमेह, मोटापा, थायराइड और फंगल इंफेक्शन जैसी स्थितियों में भी एड़ियां ज्यादा फटती हैं।
विटामिन सी और विटामिन बी3 की कमी से त्वचा कमजोर होती है और एड़ियां फटती हैं।
नारियल तेल को हल्का गुनगुना करके रोज रात को एड़ियों पर लगाने से पोषण मिलता है।
शहद लगाने से दरारों में दर्द कम होता है और भराव तेज होता है।
गर्म पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक डालकर पैरों को कुछ देर डुबोने से त्वचा नरम हो जाती है।
पके केले को मसल कर एड़ियों पर लगाने से प्राकृतिक नमी मिलती है।