बोल्ड किरदारों के लिए काफी फेमस थी सिल्क स्मिता, छोटी उम्र में पार की थी सारी हदें
विजयलक्ष्मी वडलापति उर्फ 'सिल्क स्मिता' ने साल 1970 में साउथ फिल्मों में डेब्यू किया था। उस वक्त सिल्क की बोल्डनेस का जादू दर्शकों पर छाया हुआ था।
Photo: Instagram
एक्ट्रेस ने 4 साल में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और उनके दिलकश लुक और सेक्सी अवतार ने पूरे देश में तहलका मचा दिया।
Photo: Instagram
कुछ सालों के बाद सिल्क स्मिता ने जिंदगी से हार मान ली और 23 सितंबर 1996 को एक्ट्रेस का शव उनके घर में पंखे से लटका हुआ मिला।
Photo: Instagram
पोस्टमॉर्टम से पता चला कि सिल्क ने आत्महत्या करने से पहले बड़ी मात्रा में शराब पी थी। सिल्क स्मिता का पूरा जीवन एक पहेली की तरह था और उनकी मौत भी एक अनसुलझी पहेली बनकर रह गई।
Photo: Instagram
सिल्क स्मिता एक ऐसी अभिनेत्री थीं जो अपने दम पर फिल्मों को हिट कराना जानती थीं। साउथ इंडस्ट्री की एकमात्र एक्ट्रेस सिल्क ने अपने दम पर कई हिट फिल्में दी थीं।
Photo: Instagram
समाज से लड़ते और रूढ़िवादी बंधनों को तोड़ते हुए सिल्क स्मिता ने न सिर्फ तमिल बल्कि तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा पर भी राज किया।
Photo: Instagram
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन के नाम से मशहूर सिल्क स्मिता एक डांस नंबर के लिए पूरी फिल्म का आधा बजट चार्ज करती थीं।
Photo: Instagram
उस दौर में जहां कुछ एक्टर्स अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में पैर जमा लेते हैं, वहीं सिल्क स्मिता उन सबसे अलग थीं।
Photo: Instagram
डायरेक्टर सिल्क को फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा बोल्ड सीन के लिए कास्ट करते थे।