By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
बॉलीवुड के फेवरेट कपल सिद्धार्थ और कियारा हाल ही में माता पिता बने हैं।
All Source: Instagram
उनके घर पर नन्ही राजकुमारी ने जन्म लिया है जिसकी झलक के लिए फैंस बेकरार हैं।
सिद्धार्थ और किराया ने तीन महीने बाद अपनी बेटी की पहली झलक और नाम रिवील किया है।
कियारा ने अपनी बेटी के नाम के साथ बच्ची के पैरों की तस्वीरें शेयर की हैं।
सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी राजकुमारी का नाम सरायाह मल्होत्रा रखा है।
सरायाह एक हिब्रू भाषा शब्द सराय से लिया गया है। जिसका मतलब मुक्ति देने वाला होता है।
हिब्रू भाषा में सरायाह का मतलब राजकुमारी होता है। वहीं, अरबी में इसका अर्थ शुद्ध है।
सिद्धार्थ और कियारा ने पोस्ट में अपनी बेटी सरायाह को ईश्वर का आर्शीवाद कहा है।