एक्ट्रेस, मॉडल और टीवी एंकर शोनाली नागरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कुछ खुलासा किया है। 

Caption: shonalinagrani/Insta

बता दें कि शोनाली की शादी साल 2013 में फोटोग्राफर और सिनेमेटोग्राफर शिराज भट्टाचार्य से हुई थी।

Caption: shonalinagrani/Insta

हालांकि उनकी ये शादी ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाई और 6 साल बाद ही 2019 में दोनों की राहें अलग हो गई।

Caption: shonalinagrani/Insta

एक्ट्रेस ने बताया कि फरवरी 2019 में दोनों अलग हो गए थे और तलाक अभी प्रोसेस में है।

Caption: shonalinagrani/Insta

शिराज को लेकर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि अपने पार्टनर से अलग होना आसान नहीं था।

Caption: shonalinagrani/Insta

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि,'एक टाइम पर मैं इमोशनली बर्बाद हो गई थी और इतनी एनर्जी नहीं बची थी, जिसे मैं अपने काम, फैमिली या फिर खुद पर लगा सकूं।'

Caption: shonalinagrani/Insta

एक्ट्रेस के मुताबिक मैं उस दौरान खुद से नफरत करने लगी थी और मेरा स्वाभिमान, आत्मविश्वास पूरी तरह से गिर गया था।

Caption: shonalinagrani/Insta

बता दें कि पति से अलग होने के चार साल बाद भी एक्ट्रेस सिंगल हैं और इस दौरान उन्होंने किसी को डेट नहीं किया है।

Caption: shonalinagrani/Insta

पति से अलग होने के बाद शोनाली मुंबई छोड़ गोवा शिफ्ट हो गई, इसी बीच कास्टिंग डायरेक्टर का फोन आया और उन्हें बिना ऑडिशन के वेब सीरीज 'तांडव' के लिए कास्ट कर लिया गया था।

Caption: shonalinagrani/Insta

गौरतलब है कि शोनाली नागरानी मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टीवी एंकर भी रह चुकीं हैं। 

Caption: shonalinagrani/Insta

बिग बॉस के सीजन 5 के दौरान एक्ट्रेस ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

Caption: shonalinagrani/Insta