इस साल की शनि जयंती बेहद खास मानी जा रही है
इस साल की शनि जयंती बेहद खास मानी जा रही है
शनि जयंती के दिन इस बार शोभन योग का निर्माण होने जा रहा है
File Photo
यह शोभन योग 18 मई को शाम 07 बजकर 37 मिनट से लेकर 19 मई को शाम 06 बजकर 17 मिनट तक रहेगा
File Photo
शनि देव को कर्म का देवता कहा जाता है, यह कर्मों के अनुसार फल देते हैं
File Photo
शनि देव जिसपर प्रसन्न हो जाते हैं उसके जीवन की कायापलट होती है
इस साल शनि जयंती अमावस्या को पड़ रही है, ऐसे में दान पुण्य करना बहुत फलदायी माना जाता है
File Photo
इस दिन शनि मंत्र का जाप करते हुए शनि देव का स्मरण करें, ऐसा करने से आपके सारे दुख दूर हो जायेंगे
File Photo
इस दिन काले कपड़े, जामुन, काली उड़द, काले जूते, तिल, लोहा और तेल का इस तरह का दान देना चाहिए
File Photo
दान करते समय ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें.
इससे शनि देव को प्रसन्न किया जा सकता है.
Watch More Stories