बोल्डनेस का दूसरा नाम शर्लिन चोपड़ा, अपने फैशन से कई बार मचा चुकी हैं बवाल

शर्लिन का फैशन तो ऐसा है कि देखने वाले शर्म से पानी-पानी हो जाते हैं।

Caption:_sherlynchopra_/Insta

शर्लिन इंटरनेशनल एडल्ट मैगजीन प्लेबॉय के लिए न्यूड पोज देने वाली पहली भारतीय मॉडल हैं।

Caption:_sherlynchopra_/Insta

 इस फोटोशूट की वजह से उन्हें काफी विवादों का भी सामना करना पड़ा था।

Caption:_sherlynchopra_/Insta

2013 में फिल्मकार रूपेश पॉल की फिल्म 'कामसूत्र 3डी' में शर्लिन ने कई न्यूड सीन और बोल्ड सीन दिए थे, जिससे उन्हें काफी पब्लिसिटी मिली थी।

Caption:_sherlynchopra_/Insta

बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ शर्लिन की अनबन काफी सुर्खियों में रही थी।

Caption:_sherlynchopra_/Insta

शर्लिन ने कहा था कि राज कुंद्रा ने उनके साथ एक फिल्म के सिलसिले में डील की थी, लेकिन बाद में काम हो जाने के बाद पैसे नहीं दिए।

Caption:_sherlynchopra_/Insta

बिकिनी हो या कोई और आउटफिट, शर्लिन एक्सपोजिंग का तरीका निकाल ही लेती हैं।

Caption:_sherlynchopra_/Insta

शर्लिन अपने बोल्ड लुक्स और ड्रेस की वजह से हर जगह विवादों में रहती हैं।

Caption:_sherlynchopra_/Insta

एक्ट्रेस की कई तस्वीरें मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

Caption:_sherlynchopra_/Insta

शर्लिन का नाम उन सेलेब्स में शामिल है, जो पब्लिसिटी पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

Caption:_sherlynchopra_/Insta

शर्लिन का नाम उन सेलेब्स में शामिल है, जो पब्लिसिटी पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

Caption:_sherlynchopra_/Insta

ऐसे कई मौके आए जब शर्लिन ने अपनी बोल्डनेस से तहलका मचाया है।

Caption:_sherlynchopra_/Insta