By: Sonali Jha
NavBharat Live Desk
शेफाली जरीवाला का महज 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया।
All Source: Instagram
शेफाली अपनी फिटनेस, खूबसूरती और बेबाक अंदाज से यूथ आइकन बन गई थीं।
शेफाली ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में अपने वेजिटेरियन लाइफस्टाइल पर चर्चा की थीं।
शेफाली ने कहा था कि अब मैं वेजिटेरियन हो गई हूं। वेज खाकर बहुत हल्का-हल्का महसूस होता है।
शेफाली ने आगे कहा था कि गैस का तो पता नहीं, लेकिन अंडे वगैरह सिर्फ प्रोटीन के लिए खाने शुरू किए थे।
शेफाली ने बताया था कि मैं तो प्योर गुजराती फैमिली से हूं, दाल-रोटी खाने वाले लोग हैं हम।
शेफाली ने यह भी बताया कि बिग बॉस के घर में पारस ने उनका बहुत ख्याल रखा था।
शेफाली ने कहा था कि पारस दुनिया की सबसे अच्छी चाय बनाते हैं और अंडा भुर्जी भी।