By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्ग के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा होती है।
All Source: Freepik
इस दिन मां की विधि विधान से पूजा करने से और उनका प्रिय रंग पहने से कृपा बरसती है।
इस दिन सुबह जल्दी उठकर मंदिर में मां दुर्गा के सामने मां कूष्मांडा का ध्यान करें।
मां कूष्मांडा का प्रिय भोग मालपुआ बनाकर उन्हें चढ़ाएं।
इस दिन नारंगी रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है क्योंकि यह रंग मां को प्रिय है।
कहा जाता है कि मां कूष्मांडा ने अपनी मुस्कान से सृष्टि में ऊर्जा उत्पन्न की।
मां कूष्मांडा का स्वरूप अष्टभुजाओं वाला है जो बहुत ही सुंदर है।
मां के हाथ में कमंडल, धनुष बाण है और वह कमल पर स्थापित हैं।