डबल रोल के महारथी हैं शाहरुख खान, इन फिल्मों में निभा चुके हैं दो किरदार!
फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान का डबल रोल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। देखा जाए तो जिन फिल्मों में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया उनमें से ज्यादातर फिल्में सफल रहीं। आइए जानते हैं किन फिल्मों में शाहरुख डबल रोल में थे।
Photo: Social Media
महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म 'डुप्लीकेट' में शाहरुख ने एक प्यारे शेफ बब्लू और उसके हमशक्ल मनु, एक क्रूर गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। डुप्लीकेट में जूही चावला और सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिका में थीं।
Photo: Social Media
2006 में रिलीज हुई 'डॉन' में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आए थे। 38 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रुपये का बिजनेसकिया था।
Photo: Social Media
फराह खान द्वारा निर्देशित 'ओम शांति ओम' में भी शाहरुख खान ने दोहरी भूमिका निभाई है। शाहरुख खान ने एक जूनियर कलाकार ओम प्रकाश मखीजा और दूसरा उनका पुनर्जन्म सुपरस्टार ओम कपूर का निभाया। फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण पर्दे परनजर आई थीं।
Photo: Social Media
'इंग्लिश बाबू देसी मेम' में शाहरुख खान ने तीन भूमिकाएं निभाईं - इस फिल्म में किंग खान ने अपने बेटों हरि और विक्रम के साथ गोपाल मयूर की भूमिका निभाये थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा आई।
Photo: Social Media
आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया था। दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी। अनुष्का शर्मा ने फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Photo: Social Media
2005 में रिलीज हुई अमोल पालेकर की फिल्म 'पहेली' में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया था। हालांकि 12 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
Photo: Social Media
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित 'फैन' में, शाहरुख खान ने दो किरदार निभाए - सुपरस्टार आर्यन खन्ना और कट्टर प्रशंसक गौरव चंदना। लेकिन इस फिल्म को भी ज्यादा दर्शकनहीं मिले।
Photo: Social Media
2011 में रिलीज हुई 'रा:वन' में शाहरुख खान ने एक वैज्ञानिक और एक रोबोट की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के निर्माता खुद शाहरुख खान थे। इसे बनाने में 130 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।