रेड टी-शर्ट और हॉट डेनिम शॉर्ट्स में जलवे बिखेरती शहनाज गिल
हॉट डेनिम पैंट और रेड टी-शर्ट पहने शहनाज गिल इटली की खूबसूरत वादियों में बेहद प्यारी लग रही हैं।
Caption: shehnaazgill/Insta
इस हॉट आउटफिट में शहनाज के हवा में लहराती जुल्फों की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
Caption: shehnaazgill/Insta
शहनाज की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वह प्रकृति के बीच खड़ी नजर आ रही हैं। ऐसे में उन्होंने बेहद सुकून भरा कैप्शन भी लिखा- 'नेचर के जरिए खुद को ढूंढिए।'
Caption: shehnaazgill/Insta
शहनाज इस माहौल में काफी शांत नजर आ रही थीं। चुलबुली शहनाज गिल को इस तरह देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए।
Caption: shehnaazgill/Insta
शहनाज इस सुकून भरे पल को भरपूर एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।
Caption: shehnaazgill/Insta
शहनाज गिल इन तस्वीरों में बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं।
Caption: shehnaazgill/Insta
शहनाज गिल ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Caption: shehnaazgill/Insta
शहनाज जल्द ही साजिद खान की फिल्म '100 परसेंट' में नजर आएंगी।