भीगे कपड़े पहन बीच पर लेटी शहनाज गिल ने समंदर में लाया तूफान

थाईलैंड के फुकेट के बीच किनारे रेड फ्रॉक में कातिलाना अंदाज में दिखी शहनाज गिल।

Caption: shehnaazgill/Insta

तपती गर्मी में उनका ये अंदाज समुद्र के पानी में उबाल लाने के लिए काफी है।

Caption: shehnaazgill/Insta

भींगे लाल फ्रॉक में समुद्र बीच पर लेटी शहनाज गिल की ये अदा वाकई जानलेवा है।

Caption: shehnaazgill/Insta

रेड फ्रॉक में बीच किनारे शहनाज का यह अंदाज चर्चा का विषय बन गया है।

Caption: shehnaazgill/Insta

रेत पर नंगे पैर बैठी शहनाज गिल खुद में ही गुम नजर आ रही हैं।

Caption: shehnaazgill/Insta

पानी में भीगी शहनाज गिल का हुश्न काफी खिला-खिला नजर आ रहा है।

Caption: shehnaazgill/Insta

बीते कुछ दिनों से शहनाज वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। साथ ही अपनी तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Caption: shehnaazgill/Insta

शहनाज गिल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने हॉट फोटो शेयर करती रहती है।

Caption: shehnaazgill/Insta

इन दिनों एक्ट्रेस थाईलैंड के फुकेट आइलैंड पर छुट्टियां मना रही है।

Caption: shehnaazgill/Insta

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में अपना आगाज कर चुकी शहनाज जल्द ही फिल्म 'थैंक यू कमिंग' में नजर आएंगी।

Caption: shehnaazgill/Insta