By: Sonali Jha
NavBharat Live Desk
शाहरुख बचपन में अपने दादा-दादी के घर रहते थे और उस समय उनका नाम अब्दुल राशिद था।
All Source: Instagram
सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है।
जॉन अब्राहम का असली नाम फरहान इब्राहिम था। इस नाम से उनके पिता उन्हें जॉन बुलाते थे।
अमिताभ बच्चन का पहले इंकलाब श्रीवास्तव नाम रखा गया था, बाद में उन्होंने अपना नाम अमिताभ कर लिया।
शिल्पा का नाम अश्विनी था, लेकिन ज्योतिष की सलाह पर उन्होंने अपना नाम शिल्पा कर लिया।
कार्तिक का असली नाम कार्तिक तिवारी है, लेकिन उन्होंने अपना सरनेम बदलकर आर्यन कर लिया।
कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है। सलमान खान की सलाह पर उन्होंने नाम बदला।
अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदला।