देखिए शार्क टैंक के जजों का AI ने बनाया बेबी अवतार, तस्वीरें हो रही हैं वायरल

Source -Twitter

Source -Twitter

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज बच्चे होते तो कैसे दिखते? शायद नहीं सोचा होगा, पर सोशल मीडिया पर उनकी ऐसी ही तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जो काफी मजेदार हैं।

Source -Twitter

अनुपम मित्तल, नमिता थापर, अशनीर ग्रोवर, पीयूष बंसल, विनीता सिंह और गजल अलघ, बिजनेस की दुनिया में ये जाना-माना नाम हैं, जिन्हें कुछ महीने पहले तक बहुत कम ही लोग जानते थे और अब ये पूरे देश में मशहूर हो गए हैं।

Source -Twitter

उन्हें मशहूर करने में ‘शार्क टैंक इंडिया‘ नाम के शो का बहुत बड़ा हाथ है। ये शो भारत का सबसे लोकप्रिय टीवी शो बन गया है। 

Source -Twitter

सोशल मीडिया पर इस शो के जजों को लेकर मजेदार मीम्स अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन फिलहाल तो सोशल मीडिया पर उनकी कुछ यूनिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देख कर लोग भी हैरत में पड़ गए हैं।

Source -Twitter

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज बच्चे होते तो कैसे दिखते? शायद नहीं सोचा होगा, पर सोशल मीडिया पर उनकी ऐसी ही तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जो काफी मजेदार हैं।

Source -Twitter

इन तस्वीरों को देख कर आपके चेहरे पर मुस्कान न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। पहली तस्वीर अशनीर ग्रोवर की है, जिसमें उनके बच्चे वाले रूप को दिखाया गया है।

Source -Twitter

जबकि दूसरी तस्वीर अनुपम मित्तल की, तीसरी तस्वीर पीयूष बंसल की, चौथी तस्वीर अमन गुप्ता की, पांचवीं तस्वीर नमिता थापर की, छठी तस्वीर गजल अलघ की है।

Source -Twitter

असल में इन तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम बुद्धि की मदद से बनाया गया है।

Source -Twitter

अशनीर ग्रोवर का ‘बेबी अवतार’ शानदार है, तो कोई उन्हें ‘बेबी शार्क’ कह रहा है। वहीं, एक यूजर ने अमन गुप्ता के बेबी अवतार को हैंडसम करार दिया है।

Source -Twitter

जबकि एक अन्य यूजर का कहना है कि पीयूष बंसल का बेबी अवतार बड़ा ही क्यूट है।