गेम चेंजर शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख पद छोड़ने की घोषणा करके सबको चौंका दिया है।

महाराष्ट्र की राजनीति का अहम हिस्सा माने जाने वाले शरद पवार का 'महाराष्ट्र पॉलिटिक्स' में योगदान महत्वपूर्ण है।

शरद पवार का राजनीतिक कार्यकाल बाकी नेताओं की तुलना में काफी सुर्खियों में रहा है।

राजनीति में करियर की शुरुआत

शरद पवार ने हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए पुणे चले गए। कॉमर्स की पढ़ाई करने के साथ ही वह वहां पर कांग्रेस से जुड़े और यहीं से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ। आज उन्हें राजनीति का मास्टर माइंड कहा जाता है।

शरद पवार को राजनीति में रूचि

शरद पवार को बचपन से ही राजनीति और सामाजिक कार्य में रूचि थी और उन्हें समय-समय पर मौका भी मिला, आज वे देश के सबसे बड़े नेताओं में से एक है।

पिता के नक्शे कदम पर बेटी सुप्रिया

भले ही शरद पवार की बेटी सुप्रिया सूले उनके मार्गदर्शन से राजनीति में उतर कर लेकिन उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज वो महाराष्ट्र के चर्चित नेताओं में से एक है।

क्या अजित के लिए छोड़ी शरद पवार ने अपनी गद्दी?

कहा जाता है कि भतीजा अजित शरद पवार के राजनीतिक वारिस है, लेकिन अब यह वक्त बताएगा।