By - Shiwani Mishra Image Source: social media
कंबोडिया सरकार ने एक निर्देश कर कहा कि स्कूलों के भीतर और उनके आसपास एनर्जी ड्रिंक पीने और बेचने पर पूरी तरह बैन रहेगा।
सरकार का कहना है कि शुगर और एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन करने से डायबिटीज समेत कई बीमारियां फैल रही हैं।
इतना ही नहीं, वहां के स्कूलों में प्रार्थना के दौरान बच्चों को एनर्जी ड्रिंक्स के नुकसान के बारे में भी बताया जाएगा, ताकि बच्चे जागरूक हो सकें।
एनर्जी ड्रिंक्स में शुगर और कैफीन की मात्रा सबसे ज्यादा होती है। जिससे कई स्टिमुलेंट्स, आर्टिफिशियल फ्लेवर्स और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं।
इन चीजों को सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है। एनर्जी ड्रिंक्स को पीने के बाद इंस्टेंट एनर्जी तो मिलती है, लेकिन जब ये शरीर में जाती है।
एनर्जी ड्रिंक्स से शरीर में शुगर लेवल बढ़ जाता है और इसे कंट्रोल करने के लिए ज्यादा इंसुलिन रिलीज होने लगता है।
इससे डायबिटीज, हार्ट डिजीज, ब्रेन डिजीज समेत कई गंभीर बीमारियों का खतरा पैदा हो सकता है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कहा है एनर्जी ड्रिंक्स का अत्यधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए कई गंभीर नुकसान पैदा कर सकता है।