किस दिन बेलपत्र तोड़ने होता है अशुभ

18 july 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

सावन भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दौरान उनकी प्रिय चीजें अर्पित की जाती हैं।

भगवान शिव

All Source: Freepik

भगवान शिव की प्रिय चीजों में बेलपत्र भी शामिल है जिसको चढ़ाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।

प्रिय चीजें

बेलपत्र की तीन पत्तियां ब्रह्मा, विष्णु और शिव का प्रतीक मानी जाती हैं।

बेलपत्र

लेकिन शिव पुराण के अनुसार बेलपत्र कुछ ऐसे दिनों में तोड़ना वर्जित होता है।

कब नहीं तोड़ें

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार के दिन और दोपहर को बेलपत्र नहीं तोड़ना चाहिए।

सोमवार

इसके अलावा चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, द्वादशी, चतुर्दशी, अमावस्या और पूर्णिमा को बेलपत्र नहीं तोड़ें।

अन्य दिन

मान्यताओं के अनुसार इन दिनों में बेलपत्र तोड़ने से शिवजी नाराज हो सकते हैं।

नाराज होते हैं शिवजी

माना जाता है कि बेलपत्र छह महीने तक बासी नहीं होती है इसलिए इसे कभी भी तोड़कर रख लें।

पहले से तोड़कर रखें

सिर्फ दो घंटे में घूम सकते हैं यह छोटा-सा देश