किसान आंदोलन के नेता सरवन सिंह पंढेर ने दिल्ली कूच कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

किसान संगठन का यह फैसला सरकार के मंत्रियों के साथ हुई उनकी बातचीत के बाद आया है।

18 फरवरी को भारतीय किसान मजदूर संघ और अन्य किसान नेताओं के साथ केंद्र सरकार के मंत्रियों की बैठक हुई थी।

चंडीगढ़ में हुई इस बैठक में किसानों के 14 प्रतिनिधि और केंद्र सरकार के तीन मंत्री शामिल थे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी बैठक में मौजूद रहे।

किसान और मंत्रियों की यह चौथी बैठक है इससे पहले 8, 12 और 15 फरवरी को तीन बैठक हो चुकी है।

12 फरवरी की बैठक बी नतीजा रहने के बाद किसान संगठन ने दिल्ली कूच का फैसला किया था।

पीयूष गोयल ने कहा कि बैठक में किसानों को एक समझौते का प्रस्ताव दिया गया है। जिसके तहत सरकारी एजेंसियां न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 5 साल तक दालें, मक्का और कपास खरीदेंगी।

किसान नेताओं का कहना है कि वह सरकार के इस प्रस्ताव पर सभी संगठनों के साथ चर्चा करेंगे और भविष्य की रणनीति तय करेंगे।

सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए किस संगठन ने दो दिन का वक्त लिया है और तब तक दिल्ली कूच का यह कार्यक्रम स्थगित रखने का ऐलान किया गया है।

18-19 फरवरी को किसानों की चर्चा के बाद 21 फरवरी की सुबह यह ऐलान किया जाएगा कि दिल्ली कूच के कार्यक्रम को खत्म करना है या फिर उसे आगे बढ़ाना है।

दिल्ली कूच का किसानों का कार्यक्रम 12 फरवरी से शुरू हुआ था और 6 दिन बाद यानी 18 फरवरी को सरकारी मंत्रियों के साथ बातचीत के बाद इसे स्थगित किया गया है।