इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में सरफराज खान को भी शामिल किया गया।

काफी लंबे समय से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के प्रयास में लगे सरफराज के लिए 15 फरवरी का दिन उनके जीवन का सबसे यादगार पल साबित हुआ।

सरफराज को जब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप दी तो उस समय वहां मौजूद टीम के सभी साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी। 

इसके अलावा मैदान पर सरफराज का परिवार भी मौजूद था, जिसमें पिता नौशाद और पत्नी भी थी। 

सरफराज के डेब्यू पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनके परिवार को जाकर शुभकामनाएं दी। सरफराज खान उनके परिवार के लिए ये पल काफी भावुक था। 

वहीं जब सरफराज को डेब्यू कैप मिली तो उस समय उनके पिता नौशाद खान की आंखों में आंसू आ गए थे।

सरफराज के पिता नौशाद खान ने सरफराज की टेस्ट कैप को प्यार से चूमा और बेटे को गले लगाकर काफी भावुक हो गए थे।

इस दौरान रोहित शर्मा जब सरफराज के पिता से मिलने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि अब बेटा आपके हवाले इसका ध्यान रखिएगा।

इसके बाद सरफराज की पत्नी रोमाना जहूर भी मैदान पर रोईं। सरफराज ने मैदान पर पत्नी को गले लगाया और उनके आंसू भी पोंछे।

आपको बता दें सरफराज के पिता नौशाद खान ही सरफराज के कोच हैं। सरफराज ने उनकी ही कोचिंग में क्रिकेट सीखा है।