डांसिंग डीवा सपना चौधरी ने येलो साड़ी में फैंस का दिल लुट लिया है।

Photo - itssapnachoudhary/Insta

स्लीवलेस ब्लाउज में सपना कहर ढा रही हैं। 

Photo - itssapnachoudhary/Insta

वो सुहाने मौसम में अपने घर की छत पर कमर लचकाती नजर आ रही हैं। 

Photo - itssapnachoudhary/Insta

वो मेकअप और ओपन लुक बालों में फैंस के दिलों पर छुरी चला रही हैं।

Photo - itssapnachoudhary/Insta

उनके शानदार डांस मूव्स के फैंस दीवाने हो रहे हैं। 

Photo - itssapnachoudhary/Insta

वीडियो में सपना किलर लुक में हुस्न की गोलियां चलाती नजर आ रही हैं।

Photo - itssapnachoudhary/Insta

वीडियो को सपना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। 

Photo - itssapnachoudhary/Insta

वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, “जैसे ही मैं तुम्हारे जीवन को दस्तक देती देखूं, मुझे बंदूक या चाकू की जरूरत नहीं है।”

Photo - itssapnachoudhary/Insta