By - Preeti Sharma
Image Source: Instagram
संजू सैमसन की शतकीय पारी ने तोड़ दिए धोनी और पंत के ये रिकॉर्ड, निकले सबसे आगे
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली।
अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए। उन्होंने मात्र 50 गेंदों में 107 रन बनाए।
संजू सैमसन की इस पानी ने एमएस धोनी और ऋषभ पंत के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
संजू सैमसन ने टी20 मुकाबले में तीसरी बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है। ऐसा करने वाले वह तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले केएल राहुल और ईशान किशन ने 3-3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया था।
इससे पहले यह कारनामा महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत ने 2-2 बार करके दिखाया था।
संजू सैमसन ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लगातार 2 शतक जड़े हैं।