एक्ट्रेस संदीपा धर साड़ी लुक में नजर आ रही हैं।

Photo - Instagram

Photo - Instagram

संदीपा ने ट्रेडिशनल वियर की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Photo - Instagram

संदीपा का साड़ी लुक फैंस को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रहा है।   

Photo - Instagram

तस्वीरों में एक्ट्रेस पर्पल कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं।

Photo - Instagram

संदीपा ने साड़ी को ब्लू स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है।

Photo - Instagram

तस्वीरों में संदीपा घाट की सीढ़ियों पर नदी किनारे बैठी नजर आ रही हैं।

Photo - Instagram

संदीपा मिनिमल मेकअप, सिल्वर ज्वेलरी और माथे पर बिंदी लगाकर अपने लुक को पूरा की हैं।

Photo - Instagram

संदीपा ने तस्वीरों को शेयर कर लिखा, "खिड़कियों से झाकना बेकार है बारिशों में भीग जाना सीखिए पर फैंस जमकर अपना प्यार लूटा रहे हैं।"