By - aditi bhandari Image Source: Instagram

प्रेग्नेंसी के बाद समीरा रेड्डी का बढ़ा वजन, डिप्रेशन में सालभर के लिए खुद को कर लिया था बंद

समीरा रेड्डी दे दना दन और मुसाफिर जैसी ब्लॉकबॉस्टर फिल्म में नजर आ चुकी है। 

फिल्में

समीरा ने 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी।

शादी

समीरा ने 2015 में बेटे को जन्म दिया। इसके बाद 2019 में उन्हें बेटी हुई।

बच्चे

हाल ही में समीरा ने खुलासा किया की पहली प्रेग्नेंसी के दौरान उनका वजन काफी बढ़ गया था।

प्रेग्नेंसी ने आई परेशानी

द देबिना बनर्जी शो में समीारा ने बताया कि बेटे के जन्म के बाद उनका वजन 105 किलो हो गया था। 

105 किलो वजन

समीरा ने बताया की इस बढ़ते वजन से उनके शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा था।

मेंटल हेल्थ

एक्ट्रेस ने बताया के इसके चलते वे एक साल तक डिप्रेशन से जूझती रहीं। 

डिप्रेशन की शिकार

समीरा ने बताया कि इस शारीरिक बदलाव के कारण वे एक साल तक बहार नहीं निकलीं।

एक साल रहीं कैद

2024 की वो फ्लॉप फिल्में, जिससे एक्टर और डायरेक्टर का हुआ भारी नुकसान