By - aditi bhandari Image Source: Instagram
समीरा रेड्डी दे दना दन और मुसाफिर जैसी ब्लॉकबॉस्टर फिल्म में नजर आ चुकी है।
समीरा ने 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी।
समीरा ने 2015 में बेटे को जन्म दिया। इसके बाद 2019 में उन्हें बेटी हुई।
हाल ही में समीरा ने खुलासा किया की पहली प्रेग्नेंसी के दौरान उनका वजन काफी बढ़ गया था।
द देबिना बनर्जी शो में समीारा ने बताया कि बेटे के जन्म के बाद उनका वजन 105 किलो हो गया था।
समीरा ने बताया की इस बढ़ते वजन से उनके शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा था।
एक्ट्रेस ने बताया के इसके चलते वे एक साल तक डिप्रेशन से जूझती रहीं।
समीरा ने बताया कि इस शारीरिक बदलाव के कारण वे एक साल तक बहार नहीं निकलीं।