सामंथा रुथ प्रभु फिटनेस फ्रीक हैं लेकिन उन्हें मधुमेह हैं।

By - Anil Omprakash

Image Source: Instagram

डायबिटीज

2013 में जांच के बाद उन्हें पता चला कि वह डायबिटिक हैं।

जांच से चला पता

बीमारी के चलते उन्हें 6 महीने तक एक्टिंग से दूर रहना पड़ा।

लेना पड़ा ब्रेक

इलाज के बाद अब वह इस बीमारी से पूरी तरह उबर चुकी हैं।

ठीक हुई बीमारी

सामंथा को 2012 में पॉलीमॉर्फ्स लाइट इरप्शन का पता चला था।

स्किन डिजीज

सामंथा को हुई स्किन की इस समस्या में धुप में त्वचा झुलस जाती है।

धूप से एलर्जी

एक्ट्रेस सामंथा खुद को फिट रखने के लिए खूब पसीना बहाती हैं।

फिटनेस का ध्यान

सामंथा खुद का ख्याल रखती हैं लेकिन उनकी इम्युनिटी कमजोर है।

कमजोर इम्युनिटी

खाने पीने की शौकीन सामंथा को अब मीठे से परहेज करना पड़ता है।

मीठे से परहेज

मनोरंजन की खबरें