हाल ही में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु 'सिटाडेल' के वर्ल्डवाइड प्रीमियर में लंदन पहुंची।

Caption: samantharuthprabhuoffl/Insta

इस खास मौके पर सामंथा ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ था।

Caption: samantharuthprabhuoffl/Insta

प्रीमियर में अपने लुक को लेकर सामंथा ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

Caption: samantharuthprabhuoffl/Insta

एक्ट्रेस ने ग्लोइंग मेकअप के साथ अपने बालों को बांधे रखा और कैमरे के सामने पोज देते दिखाई दीं।

Caption: samantharuthprabhuoffl/Insta

सामंथा इस पूरे लुक में न्यूड मेकअप के साथ बेहद खूबसूरत लगीं।

Caption: samantharuthprabhuoffl/Insta

सामंथा ने ब्लैक कलर के स्कर्ट और क्रॉप टॉप के साथ सांप के डिजाइन वाली डायमंड ज्वेलरी कैरी की।

Caption: samantharuthprabhuoffl/Insta

सामंथा रुथ प्रभु अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं।

Caption: samantharuthprabhuoffl/Insta

एक्ट्रेस ने प्रीमियर से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वो अपना ग्लैमरस लुक फ्लॉन्ट करते दिखाई दीं।

Caption: samantharuthprabhuoffl/Insta

एक्ट्रेस प्रीमियर में करोड़ों के आउटफिट और ज्वेलरी में नजर आईं।

Caption: samantharuthprabhuoffl/Insta

सामंथा ने शानदार विक्टोरिया बेकहम क्रोशिया पैचवर्क स्कर्ट कैरी किया, जिसकी कीमत 65,000 रुपये है, वहीं क्रॉप टॉप की कीमत लगभग 17,000 रुपये है।

Caption: samantharuthprabhuoffl/Insta

सामंथा के जो नेकपीस पहना है उसकी कीमत कथित तौर पर 2.9 करोड़ रुपये बताई जा रही है, वहीं ब्रेसलेट की कीमत 2.6 करोड़ रुपये है।

Caption: samantharuthprabhuoffl/Insta

प्रियंका चोपड़ा की मच अवेटेड वेब सीरीज के इवेंट में सामंथा रुथ प्रभु के साथ एक्टर वरुण धवन भी नजर आएं।

Caption: samantharuthprabhuoffl/Insta

बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों 'सिटाडेल' के इंडियन एडेप्टेशन की शूटिंग में बिजी हैं।

Caption: samantharuthprabhuoffl/Insta