By - Anil Omprakash
Image Source: Instagram
इन्होने जुहू वाले बंगले वत्स और अम्मू के ग्राउंड फ्लोर को किराये पर दे रखा है।
15 साल के लिए लीज पर दिए बंगले से 20 लाख रुपये का महीना किराया आता है।
एक्टर ने मुंबई में अपना एक अपार्टमेंट 1 लाख रुपए प्रति महीना किराये पर दिया है।
एक्टर को बांद्रा स्थित किराए पर दिए गए अपार्टमेंट से 3.5 लाख का रेंट मिलता है।
कार्तिक ने हाल ही में 4.5 लाख के किराए पर अपना घर लीज पर दिया है।
एक्टर ने कार्तिक को अपना घर रेंट पर दिया है जिसका मासिक किराया 8 लाख है।
एक्ट्रेस ने एक भी दो साल के लिए एक फ्लैट 90 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर दिया था।
धर्मा प्रोडक्शन की दो प्रॉपर्टी लीज पर है जिससे करण 24 लाख प्रति महीना कमाते हैं।