By - Preeti Sharma Image Source: Instagram

सोनू सूद के इस गाने से सलमान खान ने छीनी लाइमलाइट

सलमान खान को लेकर यह कहा जाता है कि वह शूटिंग के दौरान अपनी बात मनवाते हैं।

सलमान खान

शुभंकर मिश्रा के एक इंटरव्यू में सोनू सून ने इस बात का खुलासा किया कि दबंग फिल्म पहले उन्हें ऑफर हुई थी।

इंटरव्यू में खुलासा

दबंग फिल्म में वह चुलबुल पांडे का रोल करने वाले थे। जो किरदार सलमान खान को बहुत पसंद आया था।

दबंग फिल्म

सलमान खान को चुलबुल नाम इतना पसंद आया कि डायरेक्टर को भी उनकी बात माननी पड़ी।

चुलबुल पांडे

अविनभ कश्यप ने इस फिल्म में सोनू सूद को छेदी सिंह बनने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।

छेदी सिंह

अरबाज और अभिनव के मनाने पर सोनू सूद मान गए और इसमें कुछ बदलाव करके छेदी सिंह का किरदार किया।

सोनू सूद ने किए बदलाव

सोनू सूद ने यह भी बताया कि उनके एक गाने में भी सलमान खान ने एंट्री मारकर लाइमलाइट छीन ली।

गाने में मारी एंट्री

मलाइका अरोड़ा का गाना मुन्नी बदनाम हुई में सोनू सूद थे लेकिन सलमान खान के कहने पर इसमें बदलाव किए गए।

मुन्नी बदनाम

बस इतने साल तक ही जीवित रह सकती है गिलहरी