By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
सलमान खान को लोग भाईजान कहकर भी बुलाते हैं जो आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं।
All Source: Pinterest
सलमान खान अपने सीधे हाथ में हमेशा सिल्वर चेन वाला ब्रेसलेट पहनकर रखते हैं।
इस ब्रेसलेट पर फिरोजा स्टोन जड़ा है जो उनकी राशि का रत्न है।
रिपोर्ट्स के अनुसार ये ब्रेसलेट सलमान के साथ कई सालों से है जो नेगेटिविटी को हटाता है।
यह ब्रेसलेट सलमान खान को उनके पिता सलीम खान ने गिफ्ट किया था।
इस ब्रेसलेट को सलमान अपने लिए काफी ज्यादा लकी मानते हैं।
सलमान के इस ब्रेसलेट की कीमत करीब 9000 के आसपास बताई गई है।
खास बात यह है कि फिरोजा भारत में नहीं बल्कि तुर्की में पाया जाने वाला रत्न है।