सलमान खान के लकी ब्रेसलेट की हिस्ट्री 

27 Dec 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

सलमान खान को लोग भाईजान कहकर भी बुलाते हैं जो आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं।

जन्मदिन

All Source: Pinterest

सलमान खान अपने सीधे हाथ में हमेशा सिल्वर चेन वाला ब्रेसलेट पहनकर रखते हैं।

ब्रेसलेट

इस ब्रेसलेट पर फिरोजा स्टोन जड़ा है जो उनकी राशि का रत्न है।

फिरोजा स्टोन

रिपोर्ट्स के अनुसार ये ब्रेसलेट सलमान के साथ कई सालों से है जो नेगेटिविटी को हटाता है।

लकी चार्म

यह ब्रेसलेट सलमान खान को उनके पिता सलीम खान ने गिफ्ट किया था।

गिफ्ट

इस ब्रेसलेट को सलमान अपने लिए काफी ज्यादा लकी मानते हैं।

लकी

सलमान के इस ब्रेसलेट की कीमत करीब 9000 के आसपास बताई गई है।

कीमत

खास बात यह है कि फिरोजा भारत में नहीं बल्कि तुर्की में पाया जाने वाला रत्न है।

खासियत

New Year पर ग्लैमरस लुक के लिए स्टाइल करें ये आउटफिट