By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

व्रत में खाएं स्वादिष्ट साबूदाना दही वड़े, फटाफट नोट कर लें रेसिपी

दही वड़ा विटामिन और खनिजों से भरपूर है और साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट का एक बहुत समृद्ध स्रोत है।

दही वड़ा

दही वड़ा न केवल सबसे स्वादिष्ट बल्कि सबसे स्वस्थ के लिए भी अच्छा माना जाता है। साबूदाने से बने दही वड़े को आप व्रत में भी खा सकते हैं।

सेहत के लिए लाभदायक

फलाहारी दही भल्ले बनाने के लिए समा के चावल, साबूदाना, उबले आलू, हरी मिर्च, अदरक, सेंधा नमक और दही चाहिए।

दही वड़े बनाने की सामग्री

फलाहारी दही वड़े बनाने के लिए समा के चावल व साबूदाना को मिक्सी में पीस लें। अब इस मिश्रण को मध्यम आंच पर 3-4 मिनट भून लीजिए।

स्टेप 1

इस मिश्रण में ठंडा होने के बाद कटी हरी मिर्च और अदरक डाल दें। अब इसमें पानी डालकर अच्छे से मिलाएं।

स्टेप 2

अब इसमें पके आलू को कद्दूकस करके डालकर मिला लें। इन सभी से तैयार मिश्रण को अच्छे से फेंट लें।

स्टेप 3

अब छोटी-छोटी लोई बनाकर धीमी आंच में तल लें। तलने के बाद इसे पानी में थोड़ी देर के लिए भिगो दें।

स्टेप 4

जरूरत के अनुसार दही के साथ इमली की चटनी, भुना हुआ जीरा, लाल मिर्च, सेंधा नमक डाल कर सर्व करें।

स्टेप 5

भारत का सबसे लंबा पुल, ये चीजें बनाती हैं इसे खास