By - Sakshi Singh
Image Source: Narendra Modi X Account
पीएम मोदी जुलाई में जब रूस के दौरे पर थे,तब यूक्रेन समेत कुछ पश्चिमी देशों ने इसे तिरछी निगाह से देखा था।
रूस- यूक्रेन युद्ध की वजह से पीएम मोदी का ये दौरा चर्चा में है।
रूस भारत का मित्र राष्ट्र है और यूक्रेन रूस का दुश्मन देश है।
मोदी कीएव मध्यस्थ की तरह नहीं, संदेशवाहक की तरह जा रहे हैं।
क्या पीएम का यूक्रेन दौरा भारत रूस के संबंधों पर दरार डालने का काम करेगा
शांति समझौतों के मामले में मोदी की भूमिका बढ़ सकती है।
यूक्रेन से मोदी का खाली हाथ लौटना अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच सवाल बन सकता है।
पीएम मोदी का ये दौरा ऐसे वक्त में भी हो रहा है, जब यूक्रेन ने रूस के अंदर कुछ इलाकों को अपने कब्जे में ले लिया है।