मार्केट में दस्तक देने को तैयार है Royal Enfield Classic 650, जानें फीचर्स 

शॉटगन 650 जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है।

Photo: Social Media

अब इस सेगमेंट में नई क्लासिक 650 को जोड़ने की तैयारी चल रही है।

Photo: Social Media

इस बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, यह क्लासिक 350 का बड़ा संस्करण है।

Photo: Social Media

आने वाली क्लासिक 650 की तस्वीरों से पता चलता है कि इसकी चेसिस सुपर मीटियर 650 से ली गई है, लेकिन इसमें कई बदलाव होंगे।

Photo: Social Media

नवीनतम बाइक में ब्लैक-आउट इंजन केस के बजाय क्रोम-फिनिश इंजन केस का उपयोग किया गया है।

Photo: Social Media

इसके फेंडर सुपर मीटियर 650 के समान हैं, लेकिन रियर नंबर प्लेट हाउसिंग और टेल लैंप अलग हैं।

Photo: Social Media

दोपहिया वाहन का एलईडी हेडलैंप अन्य 650cc बाइक के समान है, लेकिन अब इसमें एक काउल मिलता है।

Photo: Social Media

नई क्लासिक 650 का इंजन गार्ड सुपर मीटियर 650 के साथ साझा किया गया है, लेकिन सीट शॉटगन 650 के समान है।

Photo: Social Media

साथ ही ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डुअल-चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक होंगे।

Photo: Social Media

वहीं सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

Photo: Social Media

बाइक में 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन होगा, जो 47ps की पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Photo: Social Media

इसकी कीमत लगभग 3.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।

Photo: Social Media