Source - Social Media

KTM ने एक बार फिर से धूम मचा दी है। KTM 890 SMT के लॉन्च के साथ कंपनी ने दस साल के अंतराल के बाद एक बार फिर सुपर मोटो टूरर सेगमेंट में वापसी की है।

Source - Social Media

मोटरसाइकिल में हैंडलबार बढ़ा दिए गए हैं। साथ ही इसकी सीट को भी ज्यादा आरामदायक बनाया गया है और साइज को भी बढ़ाया गया है। बाइक के सस्पेंशन को पूरी तरह से बदल दिया गया है। लंबी राइड के लिए इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Source - Social Media

KTM में पूरी तरह से री-ट्यून किया गया 890 LC8C इंजन दिया गया है। यह इंजन पैरेलल ट्विन मोड में है। यह 8000 आरपीएम पर 105 बीएचपी की पावर और 100 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

Source - Social Media

KTM ने एयरबॉक्स में भी बदलाव किया है और अब इसमें नया कॉम्पैक्ट एयरबॉक्स है। मोटरसाइकिल में स्ट्रीट फोकस्ड चेसिस, एडजस्टेबल सस्पेंशन के साथ-साथ डुअल डिस्क ब्रेक हैं।

Source - Social Media

फ्रंट में WP Apex 43mm सस्पेंशन और रियर में WP Apex मोनोशॉक है। मोटरसाइकिल का वजन 194 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 227 मिमी है।

Source - Social Media

KTM 890 SMT में फुल एलईडी लाइट्स, ब्लूटूथ कलर TFT डिस्प्ले, रेन, स्ट्रीट और स्पोर्ट्स के तीन राइडिंग मोड्स, ट्रैक मोड कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और सुपरमोटो मोड के साथ-साथ लीन सेंसिटिव ABS हैं।

Source - Social Media

मोटरसाइकिल में हीटेड ग्रिप, मोटर स्लिप रेगुलेशन, क्विक शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।