गोल या लंबी लौकी सेहत के लिए कौन-सी है ज्यादा असरदार

27th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

गर्मियों में लौकी की सब्जी ज्यादा बिकती है। यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है।

लौकी

Image Source:Freepik

लौकी गर्मियों में ज्यादा फायदा करती है। यह पाचन, वजन घटाने, पाचन और शरीर को ठंडा रखने में मदद करती है।

लौकी के फायदे

Image Source: :Freepik

जब भी हम बाजार में लौकी खरीदने जाते हैं तो हमें दो प्रकार की लौकी मिलती है। एक गोल और दूसरी लंबी।

दो प्रकार की लौकी

Image Source: :Freepik

लंबी लौकी शिवानी प्रजाति की होती है। वहीं, गोल वाली लौकी देसी होती है जो पूरी तरह से पानी से भरपूर होती है।

प्रजाति

Image Source: :Freepik

लंबी लौकी हाइब्रिड होती है जिसे इंजेक्शन से भी पकाया जाता है। जिसकी वजह से दोनों लौकी का स्वाद अलग-अलग होता है।

स्वाद में अंतर

Image Source: :Freepik

लौकी को गर्मियों में डाइट में जरूर शामिल करें। इससे शरीर हाइड्रेट रखता है और स्किन भी हेल्दी रहती है।

हाइड्रेशन

Image Source: :Freepik

पाचन संबंधित समस्या रहती है तो लौकी का सेवन किया जा सकता है। यह शरीर में एनर्जी बनाए रखता है।

पाचन के लिए सही

Image Source: :Freepik

दोनों प्रकार की लौकी फायदेमंद होती है। हालांकि इनके स्वाद में अंतर देखने को मिल सकता है।

कौन है बेहतर

Image Source: :Freepik