गुजरात के पाटन में 'रोटलिया हनुमान' मंदिर है, जहां अनूठे कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
@KirtidanGadhv
यहां गायक कीर्तिदान गढ़वी के भजन कार्यक्रम में प्रवेश के लिए लोगों ने टिकट की जगह लाई रोटी।
@KirtidanGadhv
अकसर लोग मंदिरों में सोना, चांदी का दान करते है और प्रसाद के रूप में पेड़ा, नारियल आदि प्राप्त करते हैं।
@KirtidanGadhv
लेकिन रोटलिया हनुमान मंदिर में 'रोटी' को प्रसाद के रूप में हनुमान को चढ़ाया जाता है।
@KirtidanGadhv
रोटलिया हनुमान मंदिर के 1 साल पूरा होने पर 'लोक दयारो' साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया था।
@KirtidanGadhv
आमतौर पर कलाकारों पर पैसों की बारिश होती है, लेकिन इस अनोखे कार्यक्रम में रोटियों की बारिश हुई है।
@KirtidanGadhv
इस कार्यक्रम में प्रति व्यक्ति एक रोटला या 10 रोटी लेकर ही एंट्री थी, इस दौरान 50 हजार रोटियां जमा हुई है।
@KirtidanGadhv
इस आयोजन का उद्देश्य गली के कुत्तों और अन्य जानवरों के लिए भोजन इकट्ठा करना था।
@KirtidanGadhv