सर्दियों में गुलाब जल का ऐसे करें इस्तेमाल, त्वचा रहेगी तरोताजा

त्वचा की देखभाल के लिए सबसे पहले गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Photo: istock

रुई पर गुलाब जल लेकर चेहरे पर थपथपाने से पोर्स से ऑयल साफ होगा और स्किन फ्रेश हो जाएगी।

Photo: istock

आप गुलाब जल का उपयोग फेस पैक में भी कर सकते हैं।

Photo: istock

इसके लिए बेसन, हल्दी और चंदन पाउडर को गुलाब जल के साथ मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं।

Photo: istock

गुलाब जल एक बेहतरीन मेकअप cleanser का भी काम करता है।

Photo: istock

चेहरे पर थोड़ा सा गुलाब जल लगाएं और फिर रूई से चेहरा साफ कर लें।

Photo: istock

ऐसा करने से स्किन साफ और हाइड्रेटेड फील करेगी।

Photo: istock

त्वचा को प्रदूषण से बचाने के लिए गुलाब जल का उपयोग किया जा सकता है।

Photo: istock

एक स्प्रे बोतल में गुलाब जल लें और इसे समय-समय पर अपने चेहरे पर स्प्रे करके इसे साफ करें।

Photo: istock

Disclaimer: यहां दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य सूचना उद्देश्यों के लिए हैं। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Photo: istock