7 फरवरी से वैलंटाइन्स वीक शुरू होता है। इस प्यार से भरे सप्ताह का पहला दिन Rose Day होता है। 

प्यार का इजहार करने का बेस्ट जरिया माना जाने वाला गुलाब सिर्फ लाल ही नहीं बल्कि कई रंग का होता है। 

फीलिंग्स के मुताबिक हर कलर के रोज़ का खास मीनिंग भी होता है, जिसके जरिए आप बिना कहे अपनी भावनाएं सामने वाले तक पहुंचा सकते हैं। 

तो इस पोस्ट से जानें की प्यार का पहली बार इजहार करते समय कौन सा गुलाब आपकी फीलिंग्स के अनुसार सही रहेगा। 

लाल गुलाब का मतलब होता है I love you। यह गुलाब प्यार, रिश्ते की खूबसूरती, रिलेशनशिप के लिए सम्मान और रोमांस का दर्शाता है।

Red Rose 

यही वजह है कि लाल गुलाब को प्यार की फीलिंग्स जाहिर करने का परफेक्ट जरिया माना जाता है।

Red Rose 

अगर आपको किसी से प्यार हो गया है या रिलेशनशिप की बस शुरुआत ही हुई है तो अट्रैक्शन शो करने के लिए वाइट रोज़ परफेक्ट हैं।

White Rose 

सफेद गुलाब प्योर लव को दिखाता है और सामने वाले को फील करवाता है कि आपने उन्हें अपने लिए चुना है।

White Rose 

अगर आप यह जाहिर करना चाहते हैं कि अपने प्यार को जिंदगी में पाकर आप खुद को कितना खुशकिस्मत महसूस करते हैं। 

Pink Rose

या फिर उनकी केयर व लव आपके लिए कितना मायने रखता है तो इसके लिए पिंक रोज चुनें। यह गुलाब खुशी, आभार और रिश्ते की सुंदरता को दिखाता है।

Pink Rose

पीला गुलाब दोस्ती के रिश्ते और उसके लिए आपके प्यार व स्नेह को दिखाने का अच्छा जरिया है। 

Yellow Rose

इस रंग के गुलाबों को आप न सिर्फ अपने दोस्त बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को भी दे सकते हैं।

Yellow Rose

ऑरेंज रोज़ इस बात को जाहिर करता है कि आप दोनों एक-दूसरे को लेकर पैशनेट हैं। दोनों अट्रैक्शन महसूस करते हैं।

Orange Rose

नारंगी कलर के गुलाब रिश्ते को पहला सीरियस मोड़ देने के लिए सही चुनाव है।

Orange Rose

नीले रंग के गुलाब बहुत रेयर होते हैं, यही वजह है कि इन्हें किसी को देना यह दिखाता है कि वह शख्स आपके लिए कितना खास है।

Blue Rose 

यह इस फीलिंग को जाहिर करता है कि आपके जिंदगी में यूं तो कई लोग हैं लेकिन स्पेशल वन होने के नाते गर्लफ्रेंड या वाइफ की जगह बेहद खास है।

Blue Rose