केक खाने वाले शौकीन हो जाएं सावधान, कैंसर का खतरा आया सामने

By - Deepika Pal

Image Source:

Health

Pinterest

केक हर किसी का फेवरेट होता है लेकिन कर्नाटक से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 

सावधान

  खाद्य विभाग ने 12 केकों के सैंपल इकट्ठे किए जिसमें कैंसर बढ़ाने वाले तत्व की पुष्टि हुई है। 

कैंसर

बेकरियों में केक बनाने के लिए आर्टिफिशियल रंगों के इस्तेमाल को जिम्मेदार बताया है। 

   आर्टिफिशियल रंग

1 KG केक में 100 mg फूड कलर सामान्य है लेकिन इसमें सनसेट येलो FDCF, पोंसेउ 4R तत्व मिले है।.

खाद्य विभाग

केक से पहले बैंगलुरु में गोभी मंचूरियन, कॉटन कैंडी और कबाब पर पाबंदी लग चुकी है। 

पाबंदी

कैंडी, सॉफ्ट ड्रिंक और बेक्ड चीजों में आर्टिफिशयल रंग बड़े पैमाने पर होता है।

कैंडी

रंग में कार्सीजेनिक एजेंट्स पाए जाते हैं, जिससे कैंसर होने का खतरा बढ़ता है।

स्टडीज का दावा