बॉलीवुड में सफल होने के बावजूद रिमी सेन ने इंडस्ट्री को कहा अलविदा

बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों से पहचान बनाने वाली रिमी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 21 सितंबर 1981 को कोलकाता में हुआ था।

Photo: Social Media

अपनी खूबसूरती और फिट बॉडी के लिए मशहूर रिमी ने हंगामा, धूम, बागबान, गोलमाल जैसी कई सफल फिल्में देने के बाद भी उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।

Photo: Social Media

रिमी 10 साल से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। आइए जानते हैं रिमी ने बॉलीवुड को क्यों कहा अलविदा?

Photo: Social Media

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू करने के बाद रिमी ने ऐड और मॉडलिंग में खूब नाम कमाया है। फिर एक्ट्रेस ने फिल्म 'हंगामा' से बॉलीवुड में एंट्री की, जो हिट फिल्म रही।

Photo: Social Media

हंगामा के चलते वह लगातार बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनती रहीं और हर फिल्म सुपरहिट साबित रही, लेकिन अचानक रिमी ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह सबको चौंका दिया।

Photo: Social Media

इसके बाद वह बिग बॉस में भी नजर आईं, जिसके लिए उन्होंने दो करोड़ की भारी भरकम रकम ली थी। इसके अलावा रिमी पॉलिटिक्स में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं।

Photo: Social Media

रिमी सेन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस समय कमर्शियल फिल्मों में एक्ट्रेस को फर्नीचर की तरह इस्तेमाल किया जाता था। उस समय क्रिएटिव सेटिसफैक्शन नहीं था।

Photo: Social Media

आज के समय में कई एंटरटेनमेंट और मीनिंगफुल कंटेंट हैं और एक्टर्स पर लेबल लगाकर लोग फिल्मों को बॉक्स में बंद नहीं करते। हर कोई कुछ भी कर सकता है।

Photo: Social Media

इंटरव्यू में रिमी ने कहा था, 'मैं एक ग्लैमरस प्रॉप का किरदार निभाते-निभाते थक गई थी। यह बहुत बोरिंग होता है जब कोई आपको एक ग्लैमरस प्रॉप के तौर पर इस्तेमाल करता है। मैं बस कॉमेडी फिल्म में किसी पड़े फर्नीचर की तरह हो गई थी।

Photo: Social Media

रिमी के मुताबिक, मेरे समय में इंडस्ट्री पूरी तरह से पुरुष प्रधान थी, एक्ट्रेस सिर्फ सपोर्टिंग रोल में होती थीं। उन्होंने सोचा कि एक ही तरह के रोल करने से बेहतर है कि इंडस्ट्री छोड़ दी जाए।

Photo: Social Media

रिमी के मुताबिक, 'कंटेंट आज हीरो है। आज भी फिल्में पुरुष केंद्रित बनाई जाती हैं। लेकिन मेरे समय में फिल्में सिर्फ पुरुषों के लिए बनती थीं।'

Photo: Social Media

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने चीजों को काफी हद तक बदल दिया है। अगर उन्हें अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिला तो रिमी एक बार फिर बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं।

Photo: Social Media

रिमी सेन इंडस्ट्री से दूर नई चीजें तलाशना चाहती थीं। वह अलग-अलग तरह की फिल्में करना चाहती थीं। आपको बता दें कि रिमी प्रोडक्शन और डायरेक्शन से जुड़ी चुकी हैं।

Photo: Social Media