By - aditi bhandari
Image Source: social media
ग्रैंड फिनाले के पहले कास्ट्यूम प्रतियोगिता में रिया गोल्डन बर्ड के रूप में नजर आई, जिससे उन्होंने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।
वियतनाम के डिजाइनर ने रिया के इस लुक पर इंस्टाग्राम में कहा कि पहले भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था, इस लिए रिया ने उसे रिप्रेजेंट किया है।
रिया सिंघा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं। उनका परिवार बिजनेस की दुनिया से ताल्लुक रखता है। वह मॉडल जीएलएस यूनिवर्सिटी गुजरात की एंबेस्डर और उसकी छात्रा भी हैं।
साल 2020 में 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था।
2020 में रिया ने दिवा मिस टीन गुजरात का खिताब अपने नाम किया और सुर्खियों में आ गईं।
रिया सिंघा को 2023 में स्पेन में आयोजित मिस टीन यूनिवर्स में छठा स्थान प्राप्त हुआ था।
22 सितंबर 2024 को उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता था।
हाल ही में हुए मिस यूनिवर्स 2024 में मैक्सिको में रिया ने टॉप 30 में अपनी जगह बनाई।