इन देश भक्ति बॉलीवुड गानों के साथ गणतंत्र दिवस को बनाएं खास

पूरा देश 26 जनवरी 2024 को 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।

Photo: Social Media

ऐसे में कई ऐसे देश भक्ति गीत हैं, जो हमारे राष्ट्रीय गौरव को दर्शाते हैं।

Photo: Social Media

स्वर कोकिला का लता मंगेशकर की आवाज में 'वंदे मातरम' गाना हमारे देश के प्रति उनकी भावभीनी श्रद्धांजलि जैसा है।

Photo: Social Media

बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखा गया यह प्रसिद्ध गीत पीढ़ियों से हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।

Photo: Social Media

लता मंगेशकर द्वारा गाया गया देशभक्ति गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को कवि प्रदीप ने 1962 में भारत-चीन युद्ध की याद में लिखा था।

Photo: Social Media

एआर रहमान का देशभक्ति गीत 'मां तुझे सलाम' हमारे राष्ट्रीय गौरव को शानदार ढंग से दर्शाता है।

Photo: Social Media

आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'राजी' का अरिजीत सिंह की आवाज में गाना 'ऐ वतन मेरे वतन' भी देशवासियों के दिलों में शहीद सैनिकों के बलिदान को खूबसूरती से दर्शाता है।

Photo: Social Media

2002 में रिलीज हुई बॉबी देओल की फिल्म 'शहीद' का गाना 'रंग दे बसंती चोला' लोगों के दिलों में देश प्रेम की भावना जगा देता है।

Photo: Social Media

मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति की आवाज में फिल्म 'कर्मा' का गाना 'दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए' आज भी लोगों के जेहन में ताजा है।

Photo: Social Media

वहीं, सोनू निगम और रूपकुमार राठौड़ की आवाज में गाया गया 'बॉर्डर' का गाना 'संदेशे आते हैं' जवानों और उनके परिवारों की भावनाओं को दर्शाता है।

Photo: Social Media

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा अभिनीत फिल्म 'वीर-जारा' का गाना 'ऐसा देस है मेरा' मातृभूमि के प्रति प्रेम को खूबसूरती से दर्शाता है।

Photo: Social Media

फिल्म 'पूरब और पश्चिम' के गाने 'प्रीत जहां की रीत सदा' में मनोज कुमार ने देश की खूबसूरती का बखूबी वर्णन किया है।

Photo: Social Media

2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी' गाना अपनी मातृभूमि के लिए बहादुर सैनिकों के बलिदान को दर्शाता है। 

Photo: Social Media

महेंद्र कपूर का गाया गाना 'मेरे देश की धरती' भी गणतंत्र दिवस पर सुनने के लिए सबसे मशहूर गानों में से एक है।

Photo: Social Media