शरीर से टैनिंग हटाने का आसान तरीका

11 Aug 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

नींबू का रस त्वचा को ब्लीच करता है और शहद मॉइस्चराइज करता है।

नींबू और शहद पैक

All Source: Freepik

दही टैन को हल्का करता है और बेसन डेड स्किन हटाता है।

दही और बेसन उबटन

ठंडक पहुंचाकर त्वचा की रंगत निखारता है और सनबर्न कम करता है।

एलोवेरा जेल

इसमें मौजूद एंजाइम त्वचा की डलनेस और टैन कम करते हैं।

आलू का रस

लाइकोपीन पिग्मेंटेशन और टैनिंग को हल्का करता है।

टमाटर पल्प

ठंडक देकर टैन हटाने और स्किन टोन समान करने में मददगार।

खीरा और गुलाबजल

त्वचा को निखारने और टैनिंग कम करने का पारंपरिक उपाय।

हल्दी और दूध का लेप

त्वचा को हाइड्रेट और ब्राइट बनाता है।

नारियल पानी

एंजाइम्स स्किन को क्लीन और टैन-फ्री बनाते हैं।

पपीता मैश

घर पर हल्के स्क्रब से डेड स्किन हटाकर टैनिंग कम की जा सकती है।

नियमित स्क्रबिंग

आंवला जूस पीने से मिलते है कई फायदे